भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। सशक्त स्थायी समिति ने कहा कि वार्डों में मेयर, डिप्टी मेयर से शिलान्यास कराने के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है। जो गलत परंपरा है। इसपर अविलंब रोक लगे। समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को नगर आयुक्त समेत अन्य संबंधितों को पत्र दिया है। सिन्हा ने कहा कि बुधवार को वार्ड 16 की पार्षद अमृता राज ने रोड व नाला निर्माण का शिलान्यास कराने का नियम विरूद्ध कराया है। इसमें प्रोटोकॉल तोड़कर पार्षद ने अपने स्तर से शिलान्यास करवा लिया। इसके अलावा कई वार्डों में शिलान्यास करवाने के बाद भी ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया है। शिकायती पत्र देनेवालों में स्थायी समिति सदस्य अरसदी बेगम, दीपिका कुमारी, निकेश कुमार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...