नवादा, फरवरी 22 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के खास इलाकों वाले वार्ड 16 में भी समस्याओं का अम्बार है। कई छोटी से लेकर बड़ी समस्याएं इस वार्ड में भी जटिल आकार ले चुकी हैं। जाहिर है समाधान नहीं निकल पाने के कारण परिस्थितियां प्रतिकूल बनी पड़ी हैं। लोगों को बेहद परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। यहां यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस वार्ड के इर्द-गिर्द ही सारे प्रशासनिक कार्यालय हैं, इस कारण न सिर्फ शहर बल्कि जिले भर के लोगों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में विभिन्न परेशानियों से लोगों को दो-चार होने की नौबत बनी रहती है। इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां का ज्यादातर नाला जाम रहता है और इस कारण सड़कों पर ही नाले का बजबजाता गंदा पानी जमा रहता है या बहता रहता है। इस समस्या का सबसे बड़ा शिकार विजय बाजार है, जहां आए द...