बिजनौर, अगस्त 11 -- चांदपुर नगर के वार्ड 16 साहूवान में सभासद का उपचुनाव सोमवार को होगा। तीन बूथों पर मतदान होना है, जिसमें दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। निर्वाचन अधिकारी खंड शिक्षाधिकारी गजेन्द्र सिंह व सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार आलोक कटियार हैं। मतदान के चलते वार्ड 16 में बनी तीनों बूथों पर पुलिस फोर्स का पहरा रहेगा। 13 अगस्त को तहसील में मतगणना होगी।नगर के मोहल्ला साहूवान वार्ड 16 के सभासद रमेश गर्ग की मौत के चलते वार्ड में उपचुनाव हो रहा है। चुनाव में दोनों प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे थे। वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में चुनाव के चलते पोलिंग पार्टी पहुंच गई है। वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने इंटर कॉलेज में पहुंचकर निरीक्षण किया और उन्होंने निष्पक्ष चुनाव करने को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। निर्वाचन अधि...