मधुबनी, जुलाई 13 -- मधुबनी । शहर के वार्ड-15 में लाेगों को कई तरह की समस्याएं हो रही है। सड़क से लेकर मोहल्ले तक जलजमाव के कारण लोग वर्षां से परेशान हैं। हल्की बारिश में भी घरों के आगे पानी जमा हो जाता है। इस वजह से लोग और स्कूली बच्चे को अधिक परेशानी होती है। इलाकें के स्थानीय निवासी सदानंद मिश्र, संजय कुमार, राकेश झा, रमेश कुमार, पवन कुमार, राजू श्रीवास्तव, अनिता देवी ने बताया कि पहले सड़क पर जलजमाव होने के बावजूद भी किसी तरह लोग आवागमन करते है, लेकिन अभी कुछ दिनों से नगर निगम के ठेकेदार के द्वारा नाला निर्माण के लिए नाले को खोदकर मिट्टी सड़क पर डालकर छोड़ दिया गया है। इससे कॉलोनी वासियों को इस रास्ते से आवागमन करने में बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। लोगो ने बताया कि विगत दो सप्ताह पहले ठेकेदार के द्वारा नाला की खुदाई की गई थी ल...