मधुबनी, जुलाई 9 -- मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 के पासवान मोहल्ले की स्थिति दयनीय है। इलाके में अधूरे सड़क निर्माण, निरंतर साफ-सफाई का अभाव, पेयजल पाइप, अधूरे नाला निर्माण से पानी निकासी नहीं होना, सड़क चौड़ीकरण के अभाव में जाम लगना आदि समस्याएं मुख्य हैं। इन समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों का ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पासवान मोहल्ला को नगर निगम में शामिल हुए दो वर्ष से ऊपर हो चुका है, लेकिन मोहल्ले की स्थिति जस की तस बनी हुई है। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि मोहल्ले की समस्या को दूर करने को लेकर बड़े बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वादे भूल जाते हैं, और जनता अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काटते रहते हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद से मोहल्ले की समस्याओं को लेकर कहते हैं तो जवाब मिलता है...