बांका, दिसम्बर 16 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। बांका नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 अंतर्गत अलीगंज मोहल्ले के लकड़िकोला रोड में नल-जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना का उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है, लेकिन इस इलाके में योजना पूरी तरह से बेअसर साबित हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत 3 वर्षों से पाइपलाइन बिछी हुई है, लेकिन नल से एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। अलीगंज मोहल्ले के लकड़िकोला रोड पर रहने वाले दर्जनों परिवारों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद द्वारा आपूर्ति किया जाने वाला पानी इस क्षेत्र तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे लोगों को निजी बोरिंग, चापाकल या दूर-दराज के इलाकों से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। खासकर महिलाओ...