मधुबनी, नवम्बर 30 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम के वार्ड 15 की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। बारिश के दिनों में हल्की बारिश होते ही मोहल्ले की सड़कों पर घुटने तक पानी भर जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं और कई घरों के भीतर पानी घुसने लगता है। लोगों का कहना है कि वार्ड 15 की यह स्थिति नई नहीं है, वर्षों से हर बारिश में मोहल्ला पानी से घिरा रहता है, लेकिन नगर निगम प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम के कार्यों पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि निगम सिर्फ कागजी योजनाओं और बजट की घोषणा में सक्रिय रहता है, लेकिन धरातल पर कोई काम होता दिखाई नहीं देता। वार्डवासियों के अनुसार न नाला का निर्माण हुआ, न सड़कों का ...