समस्तीपुर, अगस्त 7 -- गर निगम के वार्ड 15 में जन सुविधाओं की काफी कमी है। शहर के बीचोंबीच स्थित इस मोहल्ले और आसपास के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। बड़ी आबादी होने के बावजूद इस इलाके के लोगों को अच्छी सड़क तक नसीब नहीं हो पा रही है। मुख्य मार्ग तो बेहतर तरीके से बना हुआ है लेकिन गलियों में जाने वाली सड़क पर लोगों को आवागमन में फजीहत झेलनी पड़ती है। स्थिति यह है कि बरसात के दिनों में तो इस सड़क से होकर जाने के लिए लोगों को कई बार सोचना पड़ता है। वार्ड पार्षद ने बताया कि काफी दिनों से जलसंकट की समस्या से जनता जूझ रही है। इसको लेकर कई बार नगर निगम में शिकायत करने के बाद भी लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने में निगम फेल है। इसका खामियाजा पार्षद को झेलना पड़ता है। वार्ड की समस्याओं को लेकर नगर निगम समेत मंत्री व विधायक तक क...