मधुबनी, सितम्बर 10 -- मधुबनी । मधुबनी शहर के वार्ड संख्या 15 के लोग पिछले कई महीनों से एक गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। यहां की सड़कों पर लगातार जलजमाव की स्थिति बनी रहती है, जिससे स्थानीय निवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हल्की बारिश होते ही पानी घरों के सामने और कॉलोनियों की गलियों में जमा हो जाता है। इस कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को तो और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों मनोज कुमार झा, श्याम कुमार और मोहित झा ने बताया कि पहले सड़क पर जलजमाव के बावजूद लोग किसी तरह निकलने का प्रयास करते थे, लेकिन अब स्थिति और भी खराब हो चुकी है। बारिश का गंदा पानी महीनों तक जमा रहता है, जिससे न केवल दुर्गंध फैलती है बल्कि मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। लोगों को मलेर...