मधुबनी, अप्रैल 30 -- मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 14 की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है। यहां के लोगों का कहना है कि वर्षों से यहां नाले का निर्माण नहीं हुआ है। इससे बारिश के मौसम में सैकड़ों परिवारों को जलजमाव की समस्या से जूझना होता है। हल्की सी बारिश होते ही सड़कों पर पानी भर जाता है, जो कई दिनों और कई बार महीनों तक जमा रहता है। सड़कों पर सड़ रहे इस पानी से आवाजाही लोगों की मजबूरी है। लोगों का कहना है कि पानी की सड़ांध से डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि बारिश के दौरान बच्चों का स्कूल जाना, लोगों का ऑफिस या बाजार जाना मुश्किल हो जाता है। कई बार लोगों के घरों में भी पानी घुस जाता है। मोहल्ले के ऋतिक कुमार, प्रवीण कुमार, सुशीली देवी, मंजू देवी आदि ने बताया कि स्थानीय जनप्रत...