बगहा, मई 16 -- नगर के सबसे बड़े वार्ड 14 में एक सालों से कई विकास योजनाएं बाधित हैं। तत्कालीन वार्ड पार्षद सुनैना देवी की मृत्यु के बाद फिलहाल यहां चुनाव नहीं हुआ है। जबकि इस वार्ड में ऐतिहासिक मीना बाजार, दो सौ से ज्यादा चिकित्सक क्लीनिक चलाते हैं। दो दर्जन से ज्यादा निजी नर्सिंग होम हैं। वार्ड की सीमा जीएमसीएच मेडिकल कॉलेज से सटी हुई है। प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज कराने यहां आते हैं। इस वार्ड में 5000 से ज्यादा व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं। बावजूद वार्ड की सड़कें जर्जर हैं। जाम की समस्या यहां आम बात है। समाजसेवी कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, गौतम कुमार, आदित्य कुमार ने बताया कि स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है। घरों में नल-जल की सुविधा पूरी तरह से ठप है। डॉक्टरों के क्लीनिक बड़े-बड़े नर्सिंग होम और व्यावसायिक प्...