रुडकी, दिसम्बर 11 -- नगर निगम के वार्ड नंबर-14 के पार्षद अनुराग त्यागी ने गुरुवार को वार्ड के लोगों के साथ नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी से मुलाकात की। उन्होंने वार्ड की विभिन्न समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराते हुए उनका समाधान कराने की मांग की। नगर आयुक्त ने सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में जल निकासी की स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में व्यापक जलभराव हो जाता है, जिससे लोग अपने घरों में कैद होकर रह जाते हैं। खासकर रहीमपुर फाटक तक नाले में लगाए गए बंद के कारण तालाब से जल निकासी नहीं हो पा रही है। उन्होंने अनुरोध किया कि बंद को खोला जाए और नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, कुछ जगहों पर कूड़ा उठाने की नियमित व्यवस्था नहीं होने से वार्डवासियों को परेशानी क...