मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम द्वारा गुरुवार को तीन वार्डों में 'आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्ड संख्या 13 में लोगों ने सड़क-नाला निर्माण की मांग करते हुए कई इलाकों में नल जल और स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं मिलने की बात कही। वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी ने निगम की 16 डिसमिल खाली जमीन पर प्राथमिक उपचार केंद्र, ओपन जिम या चिल्ड्रेन पार्क के निर्माण का सुझाव दिया। वार्ड संख्या 17 में बालूघाट, अखाड़ाघाट व अन्य इलाके में सड़क व नाले के निर्माण के अलावा नल जल योजना के तहत जलापूर्ति की व्यवस्था करने की मांग की। वार्ड 37 के लोगों ने पासवान टोला के लेन नंबर 3 में जलजमाव की शिकायत की। माली टोला में सड़क पर नाले के पानी का बहाव, क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइपलाइन व अन्य समस्याएं गिनाईं। इस दौरान अधिकारियों न...