हरदोई, नवम्बर 18 -- सांडी रोड पर पावर कार्पोरेशन कार्यालय के ठीक सामने स्थित देविनपुरवा वार्ड 13, शहर के बीचोंबीच होते हुए भी अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है। यह मोहल्ला करीब 15-20 वर्ष पुराना है, पर सुविधाओं की तस्वीर आज भी निराश करने वाली है। टूटी गलियां, झुके खंभे, घरों के ऊपर से गुजरती हाईटेंशन लाइनें, बंद नालियां, कूड़ा-कचरे का ढेर और अधूरी पड़ी सड़कें यहां की पहचान बन चुकी हैं। पालिका की अनियमित सेवाएं और बिजली विभाग की लापरवाहियां लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। सड़कों के जर्जर होने के कारण आए दिन लोग फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। स्थानीय लोग कहते हैं "हम नागरिक कहलाते भर हैं, सुविधाओं के नाम पर हमें सिर्फ परेशानी ही मिली है।" देविनपुरवा की गलियों में रहने वालों में नाराजगी और उपेक्षा की पीड़ा हर कोने से साफ झलक रही है। बीच सड़क में लगे बि...