भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लब्बू पासी लेन में वार्ड 13 के पार्षद रंजीत कुमार मंडल के साथ मारपीट की घटना हुई। मारपीट का किसी ने वीडियो भी बना लिया। पार्षद के साथ मारपीट के दौरान पुलिस मौजूद थी। पुलिस पार्षद को बचाती दिख रही है। शंकर साह से पुराने विवाद को लेकर घटना घटित होने की जानकारी पुलिस को मिली है। घटना को लेकर विवि थाने में लिखित शिकायत की गई है। घटना को लेकर वार्ड पार्षद ने कहा कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। पिछले वर्ष उनके किराये के आइसक्रीम पार्लर में आग लगा दी गयी थी। जिसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर उन्होंने 18 दिनों तक धरना दिया था फिर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। उनका कहना है कि आइसक्रीम पार्लर से आग लगने के साक्ष्य को मिटाए जाने की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस के ही बुलाने प...