मोतिहारी, मई 5 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 अंतर्गत राजेंद्र नगर से छतौनी मंडी की तरफ जानेवाली सड़क फिर से टूटने लगी है। लंबे इंतजार व संघर्ष के पश्चात यहां के लोगों को यह सड़क व नाला नसीब हुआ था। लोग खुश थे कि अब उन्हें लंबे समय के लिए नरक से निजात मिल गयी है। मगर, नर्मिाण के लगभग छह महीने बाद ही सड़क कई जगह टूटने लगी है। सड़क के बीचो-बीच बने नाले का स्लैब कई जगह धंस गया है। भारी वाहनों की आवाजाही बंद है। तीन पहिया वाहन भी बड़ी मुश्किल से निकल पाते हैं। टूटे स्लैब के पास पैसेंजर को उतारना पड़ता है। मोहल्ले के मुकेश कुमार वर्मा, मणिभूषण प्रसाद, कुशल लाल, राजेश यादव, अभिषेक कुमार, नर्मिला देवी, भरत प्रसाद, अमन यदुवंशी, शोभा देवी, सुबोध कुमार सिंह, डॉ मनीष कुमार, वक्रिम कुमार, मनी कुमार, रामभजन आदि ने बताया कि मोहल्ला होकर छतौनी सब्...