हापुड़, मई 16 -- पालिका क्षेत्र के वार्ड 11 में मोहल्ला आदर्श नगर में साढ़े 13 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सडक़ का शिलान्यास किया गया। सैकड़ों परिवारों को आवागमन में राहत मिलेगी। पालिकाध्यक्ष राकेश बजरंगी ने शुक्रवार को सभासद रमन शर्मा, मनीष कुमार के साथ मोहल्ला आदर्श नगर के वार्ड 11 में साढ़े 13 लाख रूपये की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स की सडक़ और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि सडक़ पर बारिश के दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, वहीं स्कूली बच्चों को भी टूटी सडक़ों से आना जाना पड़ता था। प्रस्ताव पास कराकर 186 मीटर और 60 मीटर की इंटरलॉकिंग सडक़ के साथ नाली का निर्माण कराया शुरू करा दिया है। इस मौके पर ठेकेदार विवेक कुमार, दीपक कुमार, शहजाद, जगवीर चौहान, ईश्वर चंद, सुरेन्द्र मास्टर,अमित ...