नवादा, जून 18 -- रजौली। एक प्रतिनिधि रजौली नगर पंचायत के वार्ड 11 में कई वर्षों से नाली का प्लेट क्षतिग्रस्त होकर जर्जर हो गया है, जिससे हर पल हादसे की आशंका बनी है। कभी भी नाली पर बना प्लेट अचानक टूट कर नाली में गिर सकता है और उस पर चलने वाले लोग दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। वार्ड 11 के महसई मोहल्ले के लोगों ने नाली पर अविलंब क्षतिग्रस्त प्लेट को हटवा कर प्लेट निर्माण कराने की मांग की है। लोगों ने कहा कि महसई मोहल्ले में नदी के किनारे पर बसे लोगों व खेतों में जमीन खरीद कर उस पर घर बना कर रहने वाले लोगों को पहले से ही रास्ते को लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिन भी लोगों ने खेत की जमीन की खरीददारी कर मकान बनाया है। उन लोगों ने मकान बनाने के बाद आने-जाने के लिए रास्ता भी नहीं छोड़ा है। ऐसे में नाली पर बने प्लेट पर चढ़कर ही लोग ...