सिमडेगा, दिसम्बर 31 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। वार्ड 11 की पहचान खेल मैदान से है। इसी वार्ड में एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम है। इस वार्ड में ही दो सीएस स्कूल ऑफ एक्सेलेंस है। एक बालकों के लिए एवं एक बालिकाओं के लिए। इस कारण वार्ड के बच्चों को स्कूल में पढ़ाई करने में कोई परेशानी नहीं होती है।शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में पिछले पांच वर्षों में कई खेल मैदानों का विकास हुआ है। बाजार टांड़ में इंडोर स्‍टेडियम जैसे कई बड़े मैदान का निर्माण हुआ। हालांकि इन पांच वर्षों में कई बुनियादी सुविधाएं बहाल नहीं हो पाई। सामटोली मंदिर से कुरडेग रोड तक बना पीसीसी पथ जर्जर हो चुकी है। इस पथ में जगह जगह गड्ढ़े बन गए हैं। वहीं यहां पर स्थित पुलिया पिछले बारिश में ही बह चुकी है। इससे यहां से कुरडेग रोड का संपर्क कट...