गया, फरवरी 19 -- शहर के कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार की रात मुरली हिल स्थित वार्ड 11 के वार्ड पार्षद कुंदन कुमार के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी की। इसमें पार्षद की मां बुरी तरह जख्मी हो गई हैं। पार्षद कुंदन कुमार बाल-बाल बच गया। घटना के बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने मामले की जांच की। मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वार्ड पार्षद कुंदन कुमार ने बताया कि 15 से 20 की संख्या में रहे अपराधियों ने हमला कर दिया। ताबड़तोड़ कई फायरिंग की और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल और तीन खोखा बरामद किया है। अपराधियों ने मां को जख्मी कर दिया। मां को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिटी एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि इस घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठ...