भभुआ, फरवरी 21 -- स्वच्छता सर्वे के दौर में भी नगर परिषद के अधिकारी व जनप्रतिनिधि साफ-सफाई के प्रति नहीं दिख रहे हैं ज्यादा गंभीर डोर टू डोर कचरे का नियमित उठाव नहीं किए जाने से लोग फेंक रहे खाली स्थल पर खाली जमीन में कचरा जमा होने के बाद आवारा पशु उसे कर दे रहे हैं तितर-बितर (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के वार्ड 11 में कचहरी पथ से लेकर पुरानी बाईपास सड़क के आसपास तक का इलाका शामिल है। इस वार्ड में काफी संख्या में नए मकान का निर्माण हुआ है। इससे यह कहा जा रही है कि यहां नई बस्ती बस गई है। लेकिन, इस बस्ती में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था नहीं है। न झाड़ू लगानेवाले सफाई कर्मी रोजाना आते हैं और न नियमित रूप से डोर टू डोर कचरे का उठाव हो रहा है। जबकि नगर परिषद ने झाड़ू लगाने व कचरे का उठाव करने वाले कर्मियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई है। हालां...