सीतामढ़ी, जून 29 -- सुरसंड। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को सुरसंड नगर पंचायत के वार्ड संख्या-11 में उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कुल 55.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने में मतदाताओं की कम संख्या के पीछे उमस और गर्मी के अलावा मतदाताओं को जागरुक करने के लिये स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रशासनिक प्रयास नहीं किया जाना बताया जा रहा है। कड़ी निगरानी में संपन्न हुआ चुनाव: मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह सतर्क रहा। एसडीओ पुपरी गौरव कुमार, एसडीपीओ पुपरी अतनु दत्ता, सीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे एवं एएसआई मदन कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मतदान केन्द्र पर तैनात रहा। मतदाताओं की पहचान के लिए आधार कार्ड क...