मधुबनी, जुलाई 22 -- शहर के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत जगतपुर फुलवारी टोला में कई समस्याएं हैं। बारिश में जलजमाव, साफ-सफाई न होना, पेयजल संकट और जर्जर सड़कें यहां की मुख्य समस्या है। फुलवारी टोला के निवासी रतन राय, राजू कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, शिला देवी और अन्य स्थानीय महिला-पुरुषों ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए दो साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन आज तक विकास के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। न तो नल-जल योजना सफल हो सकी है, न ही नियमित सफाई की व्यवस्था लागू हो पाई है। यहां पीने के पानी के लिए रोजाना दूर-दराज के इलाकों तक जाना पड़ता है। मोहल्ले में ना तो कोई सार्वजनिक नल की व्यवस्था है और ना ही सबमर्सिबल की सुविधा पर्याप्त है। कई बार लोग दूसरे मोहल्लों या चौक पर जाकर पानी भरने को मजबूर होते हैं। यह स्थिति हर दिन की परेशान...