नवादा, फरवरी 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वार्ड नंबर 10 में विभिन्न समस्याओं के साथ ही जल निकासी की समस्या वार्डवासियों को भारी पड़ रही है। अनंतपुरा महादलित टोला की हालत सबसे बुरी है। जबकि शेष हिस्सों में भी जलनिकासी की व्यवस्था सही नहीं रहने से जलजमाव की समस्या भी बरकरार रहती है। इतना ही नहीं वार्ड में नल-जल की स्थिति बेहद बुरी है जबकि चापाकल की कमी से भी परेशानी है। पेयजल को लेकर किल्लत लगातार बनी रहती है। गर्मी के दिनों में यह समस्या और भी बड़ी हो जाती है। इसके साथ ही सड़क का जर्जर हाल रहने से समस्या बनी हुई है। नाली-गली का संकट आदि की समस्या से भी आमलोगों की परेशानी बनी हुई है। वार्ड नंबर 10 स्थित अनंतपुरा, कन्हाई नगर, महादेव बिगहा, कोनियापर आदि मोहल्ले शामिल हैं, जिनमें विकास रूका पड़ा है। वार्ड पार्षद मद से छिटपुट विकास...