मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- काजीपुरा वार्ड 10 में नगर निगम की करोड़ों रुपये की जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। मंगलवार को नगर निगम की टीम जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टर अमान शाहिद, नईम हैदर, राकेश कुमार मदनपाल, के नेतृत्व में काजीपुरा पहुंची। देखा तो जमीन कब्जे के शिकायत सही पाई गई। नगर निगम टीम ने आसपास लोगों से परली किसके द्वारा रखे जाने की जानकारी की लेकिन सभी ने इंकार कर दिया। इस पर नगर निगम टीम ने पराली को जब्त करने की कार्रवाई की। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि निगम की जमीन पर कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...