दरभंगा, अगस्त 2 -- शहर के सुभाष चौक इलाके में लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां के लोगों का कहना है कि पहले से ही जलापूर्ति की व्यवस्था खराब थी, अब सड़क और नाले के निर्माण में मानकों की अनदेखी से हालात और बदतर हो गए हैं। बिना वैकल्पिक व्यवस्था के नाले की खुदाई और सड़क निर्माण से क्षेत्र में मकान सड़क से नीचा हो गया है। इससे बरसात में पानी घरों में घुसने का खतरा बन गया है। लोगों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन की अनदेखी की जा रही है। नयी सड़क पुरानी को तोड़कर बनानी है ताकि पहले से बने मकानों को नुकसान नहीं हो। इनका कहना है कि निगम से कई बार शिकायत की गई, पर कार्रवाई नहीं हुई। जनप्रतिनिधि भी इन समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं। शहर के सुभाष चौक क्षेत्र में पेयजल संकट और अव्यवस्थित निर्माण कार्य से लोगों को भारी परेशानियों का सामना...