सिमडेगा, दिसम्बर 5 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर के वार्ड नम्बर 02 में निकाय चुनाव को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। पिछले पांच वर्षों में इस वार्ड में सामुदायिक भवन, जलमीनार, पीसीसी पथ जैसे कई कार्य किये गए। लेकिन बहुत से कार्य ऐसे हैं जो अब भी अधूरे रह गए हैं। अधूरे मुद्दों में कई मुद्दे तो चुनाव के समय वार्ड पार्षद के चुनावी मुद्दे में भी शामिल थे। कई गली मुहल्ले में पीसीसी पथ का निर्माण नहीं हो पाया। जिस कारण बरसात के दिनों में यहां के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। बकरी टोली से वार्ड एक के खम्हनटोली मुहल्ला तक सड़क नहीं बन पाया। वहीं इसी पथ में स्थित खम्हन झरिया में पुलिया का भी निर्माण नहीं हो पाया। जबकि यहां पुलिया निर्माण की काफी जरूरत है। पुलिया निर्माण नहीं होने के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को बरसात के दिनों में भींगते ...