बेगुसराय, मई 3 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-चार में शनिवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वार्ड के स्थानीय लोगों के द्वारा 1681 समस्याओं से संबंधित कुल 659 आवेदन प्राप्त हुए। जिसका निराकरण नगर निगम के द्वारा संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कराया जायेगा। मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने बातया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास के 475, शौचालय के 404, जलापूर्त्ति के 332, राशन कार्ड के 194, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 48, पथ एवं नाला निर्माण के 64, स्ट्रीट लाइट के 36, आयुष्मान कार्ड के 08, जल जमाव की समस्या से संबंधित 24, गंदगी की समस्या से संबंधित 04 एवं अन्य समस्याओं से संबंधित 12 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। विभागीय निदेश के आलोक में उक्त आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में ना...