मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम क्षेत्र में वार्ड स्तर पर छोटे नाले व पुलिया का निर्माण होगा, ताकि जलजमाव की समस्या का समाधान हो सके। इसको लेकर अंचल व वार्ड निरीक्षकों ने नालों व पुलिया से जुड़े संबंधित स्थलों की सूची की रिपोर्ट सौंप दी गई है। इस संबंध में नगर निगम के प्रस्ताव पर सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई होगी। दरअसल, रिहायशी इलाकों में गली-मोहल्लों में नाला या पुलिया के अभाव में बारिश के मौसम में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। घरों से बाहर निकलना मुहाल हो जाता है। ऐसे हालात में छोटे नाले व पुलिया के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...