कटिहार, जुलाई 5 -- कटिहार, एक संवाददाता प्रॉपर्टी डीलर धीरज हत्याकांड ने एक बार फिर से जमीन माफिया के गैंग को सक्रिय कर दिया है। धीरज हत्याकांड के बाद धीरज के पिता ने जो बयान दिया है उससे या साबित हो रहा है कि गैंग में शामिल लोग पैसों के कारण एक दूसरे की जान लेने के लिए तैयार हो गए हैं। धीरज के पिता के द्वारा पुलिस को की गई शिकायत बताया गया है कि उनका बेटा धीरज प्रॉपर्टी डीलर था। उसके साथ काम करने वाले लोगों ने ही उसके बेटे की हत्या कर दी है। मालूम हो कि कटिहार नगर निगम क्षेत्र में करीब 45 वार्ड हैं। वार्डों में जमीन माफिया सक्रिय हैं। संबंधित गैंग में कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनका अपराधिक इतिहास रहा है या फिर अपराध जगत में नई दुनिया तलाश रहे हैं। कहा जा सकता है कि शहर में जमीन उपलब्ध है, तो बिना जमीन माफियों से संपर्क किए हुए जमीन की ब...