मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड स्तर पर प्रधान मुख्य सड़क और मुख्य सड़क को दुरुस्त करने के साथ मास्टिक एस्फॉल्ट की परत चढ़ाई जाएगी। अगले 28 अगस्त को नगर भवन में निगम बोर्ड की बैठक में इसपर अहम निर्णय होगा। बैठक की अध्यक्षता मेयर निर्मला साहू करेंगी। बैठक में कुल छह एजेंडों पर विचार होगा। इसमें पूर्व में वार्ड स्तर पर 25-25 लाख और 5-5 लाख की योजनाओं के बावजूद बचे काम का उसी मूल योजनाओं में पूरक प्राक्कलन तैयार कर नियमों के तहत विभागीय या निविदा के जरिए काम पूरा कराने से जुड़ा प्रस्ताव भी शामिल है। इसके अलावा स्टेशन रोड में निगम द्वारा संचालित टेम्पो स्टैंड में तीन शेड का निर्माण व अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। बैठक के संबंध में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सभी सदस्यों को जानकारी दे दी है। इससे पहले बीते 23 अगस्त...