मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड स्तर पर पौधरोपण को लेकर अगले तीन दिनों में स्थल का चयन होगा। इसको लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सभी वार्ड निरीक्षकों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। कहा है कि वार्ड पार्षदों से समन्वय स्थापित करके तीन दिनों के अंदर स्थलों की सूची कार्यालय को सौंपे। नगर आयुक्त के मुताबिक निगम क्षेत्र में सड़कों के अलावा राजकीयकृत विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय और महाविद्यालय परिसर में पौधा लगाना आवश्यक है। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने व जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को काम करने के साथ शहर में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्येश्य से पौधरोपण महत्वपूर्ण पहल है। इससे शहरवासियों के स्वस्थ व स्वच्छ व स्वस्थ जीवन उपलब्ध कराने के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहायता मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...