लखीसराय, जून 1 -- लखीसराय, ए.प्र.। जिले के लखीसराय, सूर्यगढ़ा और बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के एक-एक वार्ड में उपचुनाव को लेकर चुनावी प्रक्रिया आरंभ हो गई है। शनिवार को इस उपचुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया के तहत लखीसराय नगर परिषद वार्ड संख्या 7 से कांग्रेस के पूर्व 0जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी समर में अपना खाता खोला। नामांकन की प्रक्रिया एसडीएम कार्यालय में चल रही है, जहां सुनील कुमार ने एसडीएम प्रभाकर कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरा। इस दौरान अनमुंडल कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के बीच सबसे पहले कागजात की जांच किया गया। उसके बाद एनआर के साथ फार्म लिया गया। नामांकन के दौरान उनके समर्थकों व मोहल्लेवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। जैसे ही वे नामांकन दाखिल करने पहुंचे, लोगों ने उनका फूलमालाओं और नारों के...