सीतामढ़ी, मई 6 -- सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरु किए गए महत्वाकांक्षी अभियान आपका शहर आपकी बात का असर अब वार्ड संख्या 7 में भी दिखने लगा है। सोमवार को वार्ड के कनौजिया टोल स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित वार्ड सभा में भारी संख्या में स्थानीय नागरिक जुटे और अपनी समस्याएं खुलकर सामने रखीं। लेकिन प्रशासनिक अनुपस्थिति को लेकर खूब सवाल उठे। सरकार के निर्देश पर कार्यक्रम का मॉनेटरिंग जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन, डीएम के द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर खूब सवाल उठ रहे थे। वहीं नगर आयुक्त के प्रशिक्षण में बाहर रहने के कारण प्रभार में चल रहे उप नगर आयुक्त के नहीं पहुंचने पर भी लोग सवाल कर रहे थे। हलाकि, नगर निगम के द्वारा प्रतिनियु...