सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- वार्ड सात जाटव नगर में पेयजल संकट ने गंभीर रूप ले लिया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार पिछले 20 दिनों से पानी की मुख्य पाइपलाइन में लीकेज की समस्या बनी हुई है, जिसके कारण क्षेत्र के घरों में लगातार गंदा और दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। यह पाइपलाइन क्रेजी नाले के पास से होकर गुजरती है, जिससे नाले का गंदा पानी पाइप में घुसकर पेयजल को पूरी तरह दूषित कर रहा है। इसी पाइपलाइन से हजारों लोगों को पानी मिलता है, इसलिए स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है। स्थानीय निवासी उस्मान मलिक ने बताया कि 20 दिनों से लीकेज की वजह से पानी की भारी किल्लत हो रही है और जो पानी आ भी रहा है, वह बेहद गंदा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है और समस्या को निगम के पोर्टल पर भी दर्ज कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई क...