जहानाबाद, जून 9 -- वार्ड संख्या 19 में बोरिंग खराब रहने से लोगों को हो रही परेशानी जहानाबाद, निज संवाददाता नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार शहर के वार्ड संख्या 19 में सोमवार को वार्ड सभा का आयोजन नगर परिषद के पर्यावरण पदाधिकारी मोहम्मद शफी मजहर की अध्यक्षता में हुई। वार्ड सभा में अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला । कई लोग बाल्टी लेकर वार्ड सभा में उपस्थित हुए। उक्त वार्ड के लोगों का कहना था कि यहां बोरिंग कई महीनों से खराब पड़ा है। लेकिन नगर परिषद के द्वारा बोरिंग ठीक नहीं कराया गया। वहीं पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही है। इस मौके पर वार्ड पार्षद संजय कुमार कहा कि बोरिंग मरम्मत कराने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कई बार लिखित रूप से आवेदन दिया गया है। साथ ही जिला पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया। जिला पदाधिकारी के आदेश के...