चम्पावत, फरवरी 1 -- टनकपुर। टनकपुर में नवनिर्वाचित सभी वार्ड सभासदों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया है। इस संबंध में उन्होंने कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। शनिवार को टनकपुर के सभी नवनिर्वाचित वार्ड सभासदों ने कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। कहा कि टनकपुर बहुत कम व्यापारिक गतिविधियों वाला नगर है। यह घसियारामंडी, शारदा घाट, अंबेडकर नगर, बंगाली कॉलोनी, नई बस्ती सहित झुग्गी-झोपड़ी वाला क्षेत्र है। यहां के परिवार गुजर बसर के लिए मजदूरी पर निर्भर हैं। बताया कि स्मार्ट मीटर जैसी योजना यहां के निवासियों के लिए बेहद दुखदाई है। उन्होंने स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाने की मांग की है। यहां वार्ड-दो सभासद हसीब अहमद, आशा भट्ट, चर्चित शर्मा, सव्या वाल्मीकि, बबीता वर्मा, योगेश पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...