सीतामढ़ी, जनवरी 12 -- सीतामढ़ी। बथनाहा में वार्ड सदस्य पति फेकन पासवान की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में बनी एसआईटी ने सनसनीखेज पर्दाफाश किया है। इस पत्नी ने अपने पति की हत्या की एफआईआर करायी और परिजनों संग मिलकर हत्यारों को पकड़ने के लिए सड़क पर उतर गयी, वहीं पत्नी अपने पति की नृशंस हत्या की मास्टरमाइंड निकली और इस हत्या में अपने दोनों पुत्रों के हाथ भी खून से सन दिए। हत्या मामले की जांच कर रही एसआईटी ने शक के आधार पर एफआईआर कर कराने वाली दूसरी पत्नी अनीता देवी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो हत्याकांड की पूरी परतें खुल गयी। पुलिस ने हत्या के आरोप में दूसरी पत्नी और उसके पुत्र अरूण ठाकुर को आसाम से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही फेकन पासवान की गला काटने में प्रयुक्त धारदार दबिया व उसके खून से सना बेडशीट ...