मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वार्ड सदस्य पंच संघ की बैठक सकरा प्रखंड कार्यालय प्रांगण में शनिवार को हुई। इसमें मुख्य अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रखंड प्रशासन वार्ड सदस्यों की उपेक्षा कर रही है। बीडीओ मानदेय और अनुरक्षक भत्ता का भुगतान नहीं कर रही है। वार्ड क्रियान्वयन समिति को सात निश्चय नलजल से उपेक्षित रखा जा रहा है। विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र के अध्यक्ष होने के बावजूद फर्जी हस्ताक्षर कर काम किया जा रहा है। वार्ड सदस्यों को समस्या का समाधान नहीं करने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। मौके पर सुभाष माझी, निर्मला देवी, राजीव कुमार झा, अनिल कुमार, सुनील कुमार, राज कुमार महतो, मो. महताव, शोभा देवी, गिरजा देवी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...