छपरा, अक्टूबर 9 -- तरैया, एक संवाददाता। तरैया प्रखंड के चंचलिया पंचायत में वार्ड सदस्य द्वारा पंचायत सचिव के साथ दुव्र्यवहार किए जाने और उनका मोबाइल छीन लेने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित पंचायत सचिव ने स्थानीय थाने में न्याय की गुहार लगाई है। पंचायत सचिव ने पुलिस को बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद वे पंचायत क्षेत्र में बैनर-पोस्टर हटवाने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान वार्ड सदस्य रंजीत कुमार वहां पहुंचे और उनसे दुव्र्यवहार करते हुए उनका मोबाइल फोन छीन लिया। सचिव का आरोप है कि वार्ड सदस्य द्वारा उनसे रंगदारी की मांग की गई थी, और मांग पूरी नहीं करने पर उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए अपमानजनक व्यवहार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर...