काशीपुर, नवम्बर 12 -- काशीपुर। विकास खंड में रिक्त पड़े 77 वार्ड सदस्य सीटों के लिए बुधवार को 58 दावेदारों ने नामांकन फार्म खरीदे हैं। 13 और 14 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। खंड विकास अधिकारी कमल किशोर पांडे ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान काशीपुर में 77 वार्ड सदस्यों के पद खाली रह गए थे। इस कारण निर्वाचित प्रधानों को उनके बस्ते नहीं मिल पाए हैं। मंगलवार को तीनों न्याय पंचायत खड़कपुर देवीपुरा, कुंडेश्वरी, बांसखेड़ा खुर्द में वार्ड सदस्य सीट के लिए मंगलवार को 57 नामांकन पत्र बिके और बुधवार को 58 नामांकन पत्र बिके। दो दिन में 115 नामाकंन पत्र बिके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...