जामताड़ा, नवम्बर 26 -- वार्ड सदस्य के घर पहुंचे आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी,जांच में जुटी पुलिस करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ पंचायत की वार्ड सदस्य सकीना बीवी ने गंभीर आरोप लगाया है कि उनके ही गांव करमाटांड़ बस्ती में जुगनू बीवी और खुशरीद आलम ने उनके घर पहुंचकर धमकी दी। वार्ड सदस्य ने बताया कि आरोपियों ने कहा तुम वार्ड सदस्य बनी हो, मेरा कॉलोनी काटा है, आज इसे काटते हैं। पीड़ित वार्ड के अनुसार, इस दौरान दोनों पति-पत्नी ने उन्हें सड़क पर मारना शुरू कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। वहीं, रऊफ अंसारी और अनवर अंसारी बीच-बचाव के नाम पर उनके साथ बदसलूकी की। वार्ड सदस्य ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले अनवर अंसारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित वार्ड सदस्य ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई ...