मुंगेर, जून 29 -- बरियारपुर , निज संवाददाता। वार्ड सदस्य परमजीत कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि परमजीत से एक विधि विरूद्ध किशोर ने मादक पदार्थ के लिए पैसे की मांग की थी। पैसा नहीं देने पर उक्त किशोर ने अपने सहयोगी से हथियार एवं कारतूस प्राप्त कर उसकी हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उक्त विधि विरूद्ध किशोर को निरूद्ध किया गया है। विधि विरूद्ध किशोर गुजरात में रहकार मजदूरी करता था। वहीं उसे नशे की लत लगी थी। कुछ दिन पहले ही वह घर आया था। पैसे के अभाव में उसने परमजीत से पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसने घटना को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल विधि विरूद्ध किशोर के सहयोगी की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की ज...