बेगुसराय, जुलाई 9 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुंभी पंचायत के वार्ड सदस्य अर्जुन साह की पुत्री के साथ मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार वार्ड सदस्य अर्जुन साह की 19 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की है। जख्मी का इलाज पहले चेरिया बरियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। फिर बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में जख्मी को कई यूनिट खून चढ़ाया गया है। इसके अलावा वार्ड सदस्य की पत्नी रामसखी देवी और उनके पुत्र विवेक कुमार भी जख्मी हैं। जिनका इलाज भी चल रहा है। एफआईआर में पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इसमें कुंभी निवासी पवन साह, तेजनारायण साह, श्रवण साह, उर्मिला देवी और इंदु देवी का नाम शामिल किया गया ह...