लातेहार, अप्रैल 29 -- मनिका, प्रतिनिधि। प्रखंड के बिशुनबांध पंचायत के वार्ड सदस्यों ने पंचायत सचिव भीखु प्रसाद पर बिचौलियों से मिलकर कार्यकारिणी रजिस्टर में योजनाओं की हेरा फेरी करने का आरोप लगाया है। उक्त मामले में पंसस प्रमोद राम ने बताया कि सभी वार्ड सदस्य सहमत होकर 28 मार्च 2025 को कार्यकारिणी की बैठक की गई थी। सभी वार्डो में आवश्यकता अनुसार उपयोगी योजना की सूची बनाई गई थी। जिसमें सभी उपस्थित लोग खुशी राजी थे। परंतु पंचायत सचिव ने कुछ बिचौलिए के मिली भगत से उपयोगी योजनाओं को दरकिनार करके मनचाहा योजना को रजिस्टर में चढ़ा दिया गया। जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही उक्त पंचायत के सभी वार्ड सदस्य आग बबूला हो गए। सभी वार्ड सदस्यों ने बीडीओ संदीप कुमार से आवेदन देकर पुन: कार्य कारिणी की बैठक पुनः कराने एवं पंचायत सचिव को हटाने का मांग किया हैं...