औरंगाबाद, जनवरी 20 -- बिहार राज्य वार्ड सदस्य संघ की औरंगाबाद इकाई ने पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश को एक मांग पत्र सौंपा। इस दौरान औरंगाबाद के जिलाध्यक्ष अभय पासवान, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, विजय सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पंचायत में क्रियान्वित करने की दिशा में काफी काम हुआ है। वार्ड सदस्यों का मासिक भत्ता भी बढ़ाया गया है। वार्ड सदस्यों को पूर्ण अधिकार नहीं मिलने से वार्ड का विकास बाधित है। पंचायत स्तर पर यह सबसे नीचे की इकाई है जिससे ग्रामीण लाभान्वित होते हैं। मुख्यमंत्री गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के क्रियान्वयन को लेकर जो पत्र जारी किया गया था, उस पर अभी तक अमल नहीं हो सक...