हाजीपुर, मई 14 -- लालगंज। संवाद सूत्र आवास योजना में मजदूरी का पैसा न मिलने पर वार्ड सदस्यों के साथ लाभुको ने लालगंज प्रखंड परिसर में स्थित मनरेगा कार्यालय के समक्ष मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। चिलचिलाती धूप की परवाह किए बिना वार्ड सदस्यों के साथ कई पंचायतों की महिला लाभुकों ने नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। धरना प्रदर्शन में वार्ड संघ अध्यक्ष शकुंतला देवी,कुमोद सहनी,मिथलेश सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में लाभुक महिलाओ ने भाग लिया। उनकी मांग थी कि आवास योजना में मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों का बकाया मेहनताना जल्द दिया जाए। आवास योजना की पहली किश्त लाभुकों को मिली। लेकिन मजदूरी का पैसा अठारह हजार नहीं मिला। उसे जल्द भुगतान किया जाए। पंचायतों में पशु शेड,सोख्ता,शौचालय योजना का लाभ जल्द लाभुकों को देने,पंचायतों में चरमराई साफ-...