बागेश्वर, दिसम्बर 23 -- गरुड़ विकासखंड सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई है। पंचायत बैजनाथ और तिलसारी के 160 सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख किशन सिंह बोरा ने कहा कि गांव के विकास में यह कार्यशाला मील का पत्थर साबित होगी। वक्ताओं ने कहा कि वार्ड सदस्यों के मानदेय की मांग उत्तरायणी मेले में उठाई जाएगी। मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख बोरा, एनआरएलएम से बबिता, दिनेश पांडे, बीडीओ ख्याली राम, कैलाश परिहार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मां मानव सेवा समिति के मास्टर ट्रेनर रविन्द्र बिष्ट ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों का समुचित प्रशिक्षण ही गांव के विकास की गति व दशा को सुनिश्चित करेगा। ग्राम सभाओं को मजबूत करने के लिए विकास कार्यों के अभिलेखों की जानकारी भी...