जहानाबाद, मई 9 -- कुर्था, एकसंवाददाता। कुर्था नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 और 7 में पिछले तीन दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। बिजली न होने के कारण क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत हो गई है। बुजुर्ग, बीमार, छोटे बच्चे, महिलाएं और छात्र-छात्राएं बेहाल हैं। गर्मी, उमस और मच्छरों के बीच लोग रातें जाग कर काटने को मजबूर हैं। ऑनलाइन जॉब करने वाले युवा भी कार्य न कर पाने के कारण मानसिक तनाव में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल बिजली की नहीं, बल्कि सम्मान और जीवन की बुनियादी ज़रूरतों की लड़ाई है। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शुक्रवार रात तक बिजली बहाल नहीं हुई, तो शनिवार सुबह 10 बजे से विद्रोही चौक पर शांतिपूर्ण बंदी की जाएगी। बंदी पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगी, जिसमें सभी बिजली प्रभावित वा...