आदित्यपुर, नवम्बर 25 -- गम्हरिया। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 एवं 5 का छोटा ग़म्हरिया दुर्गापूजा मैदान में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी नितिश कुमार सिंह ने लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रायोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को उनका हक एवं अधिकार मिले, यह सुनिश्चित किया गया है। आपकी लंबित समस्याओं का शिविर में त्वरित गति से निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवास आवंटन से जुड़े दस्तावेज, ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स रसीदें तथा जॉब कार्ड वितरित किए। इसके अलावा सफाई कर्मियों के बीच सुरक्षा किट भी प्रदान की। शिविर में उप नगर आयुक्त पारुल सिं...